गाजियाबाद के लोनी स्थित रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर डालते समय शटरिंग गिर गई, जिससे छह मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों, पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
हादसे की वजह और राहत कार्य
शुरुआती जांच में सामने आया कि शटरिंग को सहारा दे रही बल्ली खिसकने से यह हादसा हुआ। दोपहर करीब 3:30 बजे हादसा होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पास की फैक्ट्रियों के मजदूर, पुलिस और अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पांच मजदूरों को तुरंत निकाल लिया गया, जबकि एक मजदूर जीतू को सरिया काटकर निकाला गया।
NDRF ने चलाया अभियान
शटरिंग के नीचे और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते NDRF को बुलाया गया। गोविंदपुरम से आई आठवीं बटालियन की टीम ने करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें और किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हुई।
घायल मजदूरों की पहचान
घायलों में सुमित (शाहजहांपुर), शाहिद मोहम्मद (हरदोई), नीरज और राजेश सिंह (खगड़िया, बिहार), जीतू (महोबा) और पप्पू (बरेली) शामिल हैं। सभी मजदूर ठेकेदारों के अंडर में काम कर रहे थे और उन्हें प्रतिदिन ₹600 से ₹1000 तक की मजदूरी मिल रही थी। हादसे के वक्त उनके पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था।
जांच के आदेश
घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। एसडीएम राजेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को जांच और कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
पुलिस का बयान
सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें