गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में मंगलवार रात तेज हवाएं चलीं, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। इससे पहले दिनभर लोगों को 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान झेलना पड़ा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
11 और 12 अप्रैल को हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर में 11 और 12 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है, जिसके साथ तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना है। बीते चार दिनों से चल रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।
गर्मी का असर बरकरार, आज भी तापमान 40 डिग्री के पार
बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में तापमान 40.3 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हवा की गति 14 से 18 किमी प्रति घंटा रह सकती है, जो सामान्य से लगभग तीन गुना तेज होगी। दिन में तेज गर्म हवाएं और बीच-बीच में झोंकों का असर महसूस होगा। हालांकि, 11 अप्रैल से तापमान में गिरावट का अनुमान है, जो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें