गाजियाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कश्यप समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले निरीक्षण भवन में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक संजीव शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया और जिला अध्यक्ष चैनपाल सिंह मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम 5 अप्रैल को लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सुबह 11:25 बजे उनका आगमन हुआ। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण भवन में पार्टी नेताओं से संवाद किया। मुलाकात के बाद वे घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित भगवान महर्षि कश्यप जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही तैनात
विजयनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम के बाद मौर्य ने गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की और शाम 4 बजे हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
संघ की बैठक में नहीं हो सके शामिल
गौरतलब है कि चार दिन पहले गाजियाबाद में आरएसएस और भाजपा की समन्वय बैठक हुई थी, जिसमें मेरठ और ब्रज प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मौजूदगी रही, लेकिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य किसी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें