मोदीनगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में देर रात एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब मकान की दीवार में करंट दौड़ गया। इस हादसे में विक्की कुमार और उनका 11 वर्षीय भांजा नमन झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उस समय घटी जब विक्की कुमार छत पर बने वॉशरूम में गए और दीवार छूते ही करंट की चपेट में आ गए। चिंगारी निकलती देख उनका भांजा नमन उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई रुकवाकर दोनों को किसी तरह बचाया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मकान के ठीक पास से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरती है। वार्ड 24 की सभासद मनिता यादव और पूर्व सभासद दुष्यंत यादव ने बताया कि पिछले एक साल में इस लाइन से कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाइन हटाने के लिए अधिशासी अभियंता से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, इसकी जांच जरूर कराएंगे। वहीं कॉलोनीवासियों ने हाईटेंशन लाइन को तत्काल हटाने की मांग की है। इस मांग को लेकर सभासद ने मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को पत्र भी भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें