गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

पुलिस को देखते ही मचा हड़कंप, रेस्टोरेंट के अंदर का नजारा देख अफसर भी रह गए हैरान





लोनी (गाजियाबाद): गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार रात बॉर्डर थाना पुलिस ने एक म्यूजिक रेस्टोरेंट पर छापा मारा, जहां हुक्का बार अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे इस हुक्का बार में पुलिस ने तीन छोटे हुक्के, एक बड़ा हुक्का, एक चिलम, चार हुक्का पाइप, दो चिमटे और छह पैकेट तंबाकू फ्लेवर बरामद किए। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


धुंए से भरा था रेस्टोरेंट का कमरा


सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के अनुसार, सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बॉर्डर थाना क्षेत्र के पास स्थित एक म्यूजिक रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब रेस्टोरेंट के दूसरे माले पर दरवाजा खोला गया, तो अंदर चारों तरफ धुंआ ही धुंआ था।


पुलिस को देखते ही भागने लगे लोग


पुलिस के मुताबिक, अंदर चार से पांच लोग हुक्का पीते हुए पाए गए। जैसे ही उन्होंने पुलिस को देखा, वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच, काउंटर पर मौजूद तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ की।


तीनों मिलकर चला रहे थे रेस्टोरेंट


गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम गजेंद्र (निवासी जोहरीपुर, करावल नगर दिल्ली), दीपक (निवासी ईस्ट जवाहर नगर, लोनी बॉर्डर) और हर्ष शर्मा (निवासी जोहरीपुर, करावल नगर दिल्ली) बताए। उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट वे तीनों मिलकर चला रहे थे।


पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जे. रविंदर गोड ने संभाला गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का पद

कमिश्नर ने कहा – “हर शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई, लापरवाही पर निलंबन तय” गुरुवार को 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे. रविंदर गोड ने गाजियाबाद...