पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोषों की हत्या के विरोध में आयोजन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में गाजियाबाद में शनिवार रात कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए। यह मार्च भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनर तले आयोजित किया गया था। कैंडल जलाकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन भी रखा गया।
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म सिंह यादव के आव्हान पर इंदिरापुरम क्षेत्र में कनावनी पुस्ता रोड से निहो सोसाइटी स्थित अग्रवाल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए देशवासियों ने हमले की कड़ी निंदा की। मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग करता है।
संगठन के साहिल सिद्दीकी और मोहम्मद मुम्तियाज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और हम सब मिलकर आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें