गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 6 अप्रैल 2025

गाजियाबाद की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग




 गाजियाबाद की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

नोएडा और हापुड़ से भी मंगाई गई दमकल टीमें


गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के मोहन नगर स्थित हर्षा कंपाउंड में रविवार को दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। इनमें से एक फैक्ट्री में मेटल फैब्रिकेशन का कार्य होता है, जबकि दूसरी में अगरबत्ती और धूपबत्ती पर परफ्यूम छिड़कने का काम किया जाता है।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। गाजियाबाद के कोतवाली, वैशाली, साहिबाबाद और लोनी से दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग की गंभीरता को देखते हुए नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) और हापुड़ से भी दमकल टीमें बुलवाई गईं।


फिलहाल मौके पर 12 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। बताया गया कि फैक्ट्रियों में मौजूद रसायनों के कारण आग तेजी से फैली, जिसे नियंत्रित करने के लिए फोम का इस्तेमाल किया जा रहा है। दमकल विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि आग आसपास की अन्य फैक्ट्रियों तक न पहुंचे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल

पीड़ितों को घर पर मिलेगी एफआईआर की कॉपी, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश — शहर में पुलिसिंग को अधिक पार...