गली में लघुशंका को लेकर विवाद, युवक को मारी गई गोली
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की विजयनगर कॉलोनी के निवासी 24 वर्षीय विकास को शनिवार शाम एक बाइक सवार युवक ने गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। गोली विकास के पेट को छूते हुए निकल गई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने जानकारी दी कि शनिवार शाम करीब पांच बजे विकास अपने तीन दोस्तों के साथ कांशीराम कॉलोनी, लाल क्वार्टर गया था। लौटते वक्त विकास और उसके दोस्तों ने कॉलोनी की गली में लघुशंका की, जिस पर वहां के निवासी विक्रम ने आपत्ति जताई। इस बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई और विकास व उसके साथियों ने विक्रम के साथ मारपीट कर दी। मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
लेकिन कुछ ही देर बाद विक्रम अपने घर से तमंचा लेकर बाइक पर लौटा और विकास पर फायर कर दिया। गोली विकास के पेट को छूते हुए निकल गई। स्थानीय लोगों ने विक्रम को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बाइक से भाग निकला।
घायल विकास ने विक्रम पर गोली चलाने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस विक्रम की तलाश में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें