गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

गाजियाबाद में नई ट्रैफिक एडवाइजरी: दो दिन तक भारी वाहनों की नो एंट्री, जानें डायवर्जन प्लान

 



गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने महामाया देवी मेले को ध्यान में रखते हुए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के तहत 4 अप्रैल रात 8 बजे से 6 अप्रैल तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, पांच प्रमुख स्थानों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है।


डायवर्जन प्लान:


गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले भारी वाहन हापुड़ चुंगी के रास्ते भेजे जाएंगे।


मोदीनगर जाने वाले वाहन मुरादनगर गंगनहर पटरी मार्ग से गुजरेंगे


ईस्टर्न पेरिफेरल से दुहाई उतरकर मेरठ जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे


मेरठ से गाजियाबाद आने वाले वाहन मोहिउद्दीनपुर स्थित खरखौदा रोड से हापुड़ होते हुए भेजे जाएंगे।


भोजपुर से आने वाले भारी वाहन मोदीनगर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे



नवरात्रि मेले में उमड़ेगी भीड़, प्रशासन अलर्ट


सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी का चैत्र नवरात्र मेला प्रतिवर्ष नवमी तक चलता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। प्रशासन ने इस बार मेले में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है।


षष्ठी (3 अप्रैल) की शाम से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगेगी, जो अष्टमी (6 अप्रैल) तक बनी रहेगी। इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने 4 अप्रैल से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है, जिससे पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की जाएगी ताकि यातायात को सुचारू रखा जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में भीषण आग: पार्किंग में खड़े छह ट्रक जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

  गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ट्रांसपोर्ट पार्किंग में खड़े ट्रकों में...