गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वन मॉल को फायर सर्विस स्टेशन ने नोटिस जारी किया है। मॉल में फायर सेफ्टी के मानकों के पालन में गंभीर लापरवाही पाई गई है, जिसके चलते जल्द ही मॉल की बिजली काटी जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, 1 अप्रैल से मॉल में मॉडल शॉप शुरू होने के बाद से फुटफॉल में काफी बढ़ोतरी हुई है। पहले से ही यहां एक ओयो होटल संचालित हो रहा है, जिसकी वजह से भीड़ पहले से अधिक रहती थी। मॉडल शॉप खुलने के बाद से मॉल में हलचल और आवाजाही में और इज़ाफा हुआ है।
चिंता की बात यह है कि मॉल में न तो फायर सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है और न ही दुकानों में पर्याप्त अग्निशमन उपकरण मौजूद हैं। कई दुकानों में तो एक भी फायर सिलेंडर तक उपलब्ध नहीं है। गर्मी और शॉर्ट सर्किट के कारण हाल के दिनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें कई जानें भी जा चुकी हैं।
फायर सर्विस स्टेशन के अधिकारी राहुल पैन ने बताया कि मॉल को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती सहित अन्य कड़ी कार्रवाई जल्द की जाएगी और संबंधित प्रक्रियाएं जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें