गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित सम्राट चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक टाटा नैनो कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार आग का गोला बन गई, जिससे आसपास का यातायात थम गया और अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। महबूब नामक व्यक्ति की कॉल पर कोतवाली फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने हौज पाइप की मदद से आग पर काबू पा लिया।
बताया गया कि कार के मालिक संजय बंसल हैं। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कार सड़क किनारे खड़ी होने के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें