गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र की लालबाग कॉलोनी में बुधवार रात एक आगजनी की घटना हुई। मकान के प्रथम तल पर स्थित पूजा घर में जलते दीपक से आग भड़क उठी।
घर के मालिक अमित, जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं, अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते हैं। शाम को पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्य नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गए, जबकि दीपक पूजा घर में जलता रह गया।
कुछ देर बाद कमरे से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
हालांकि, आग बुझाने तक पूजा घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। गृहस्वामी के अनुसार, इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें