नकली जेवरात मिलने पर बारातियों को बनाया बंधक, दूल्हा और उसका पिता हिरासत में
मेरठ के गंगानगर निवासी एक युवक की शादी मोदीनगर के कादराबाद गांव की युवती से तय हुई थी। बुधवार रात बारात दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित एक फार्म हाउस पर पहुंची, जहां शादी की रस्में शुरू हुईं।
सभी रस्में पूरी होने के बाद जब दूल्हा-दुल्हन सात फेरों के लिए मंडप में बैठे, उस समय दूल्हे पक्ष की ओर से दुल्हन को जेवरात भेंट किए गए। लेकिन दुल्हन को जल्द ही पता चल गया कि दिए गए जेवर नकली हैं। इस पर उसने तुरंत शादी से इनकार कर दिया।
दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक समझौते की कोशिशें चलीं, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। मामला बढ़ता देख लड़की पक्ष ने बारातियों को फार्म हाउस में ही बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे व उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने ले गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल दोनों पक्ष थाने में बैठकर सुलह की कोशिश कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें