गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल लगातार विवादों में घिरा रहा। अब शासन ने उन्हें हटाकर 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे. रविंदर गोड को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। रविंदर गोड इससे पहले आगरा में पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे।
अजय मिश्रा का कार्यकाल विवादों में रहा
28 नवंबर 2022 को गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में अजय मिश्रा की नियुक्ति हुई थी। लेकिन उनके पूरे ढाई साल के कार्यकाल में कई बार शिकायतें सामने आईं। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लगातार उनके खिलाफ सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखे थे। पिछले एक महीने से डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद भी उनके विरोध में सक्रिय थे। हाल ही में जूना अखाड़े की कार्यकारिणी बैठक में भी उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।
उन पर आरोप था कि वे न तो जनता से संवाद करते थे और न ही जनप्रतिनिधियों से मिलने को प्राथमिकता देते थे, जिससे शासन तक कई बार शिकायतें पहुंचीं।
जे. रविंदर गोड की नियुक्ति पर भरोसा
नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड को एक ईमानदार और प्रशासनिक रूप से मजबूत अधिकारी माना जाता है। वह गोरखपुर में डीआईजी और आईजी रह चुके हैं, और मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, लखनऊ जैसे कई बड़े जिलों में एसएसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। हैदराबाद मूल के गोड वर्तमान में आईजी रैंक पर हैं।
उनकी छवि एक ऐसे अधिकारी की रही है जो जनसुनवाई और जनप्रतिनिधियों से संवाद को प्राथमिकता देते हैं। अब गाजियाबाद की कानून व्यवस्था को लेकर उनसे बेहतर कार्यप्रणाली की उम्मीद की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें