गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

गाजियाबाद में लूटपाट करने वाला गैंग पकड़ा गया: दिन में बेचते थे चीनी मिट्टी के बर्तन, रात में करते थे वारदातें





गाजियाबाद पुलिस ने महिलाओं से लूट और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल एक गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग दिन में चीनी मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करता था और रात में लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं।



गैंग का मुख्य सरगना मुठभेड़ में घायल


डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी और एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी इतवारी, पुत्र रामनाथ, को गोली मारकर गिरफ्तार किया। उसके साथियों भारत, पुत्र मोदी, और पदम उर्फ विष्णु, पुत्र महकूलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी शाहजहांपुर के ईशापुर गांव के निवासी हैं।


रेकी कर करते थे वारदात, विरोध करने पर चलाते थे गोली


यह एक घुमंतू गैंग है, जो मेलों में बर्तन बेचने के बहाने रेकी करता था। रात में योजनाबद्ध तरीके से लूट करता और विरोध करने पर गोली मार देता था। वारदात के बाद ये जगह बदल लेते थे। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, लूटी हुई नकदी और जेवरात बरामद किए हैं।


एक ही रात में की थी चार वारदातें


26 मार्च की रात गैंग ने भोजपुर क्षेत्र के अमराला गांव में एक परिवार को निशाना बनाया। लुटेरों ने महिलाओं के कुंडल छीने और विरोध करने पर रजनीश नामक युवक को गोली मार दी। उसी रात साढ़े 11 बजे अजित नामक व्यक्ति को भी गोली मारी गई। कुछ घंटे बाद नगलाबैर मढैया गांव में विरेंद्र चौधरी के घर में घुसकर उनकी पत्नी के कुंडल लूट लिए।


सीकरी मेले में थे ठिकाना


पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी बुलंदशहर के खुर्जा से बर्तन खरीदकर विभिन्न जिलों में बेचते थे और हाल ही में गाजियाबाद के मोदीनगर के सीकरी मेले में ठहरे हुए थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल

पीड़ितों को घर पर मिलेगी एफआईआर की कॉपी, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश — शहर में पुलिसिंग को अधिक पार...