गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

गाजियाबाद में करंट से तीन गौवंश की मौत

 


 बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

गुरुवार रात गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में तेज आंधी और बारिश के बाद ट्रांसफार्मर में उतरे करंट की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हो गई। घटना राजीव नगर इलाके की है, जहां नहर के किनारे अक्सर गौवंश घूमते नजर आते हैं।

बारिश के बाद बिजली गुल हो गई थी, लेकिन जैसे ही बिजली बहाल हुई, ट्रांसफार्मर में करंट उतर गया और वहां मौजूद एक गाय उसकी चपेट में आ गई। उसे बचाने की कोशिश में दो और गायें भी चपेट में आ गईं और तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर हंगामा किया। उनका कहना था कि यदि ट्रांसफार्मर की सुरक्षा व्यवस्था ठीक होती, तो ये हादसा टल सकता था।

पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। बाद में हिंदू गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मृत गौवंश को जेसीबी की मदद से मिट्टी में दबवाने की व्यवस्था करवाई।

स्थानीय लोग अब बिजली विभाग से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जे. रविंदर गोड ने संभाला गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का पद

कमिश्नर ने कहा – “हर शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई, लापरवाही पर निलंबन तय” गुरुवार को 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे. रविंदर गोड ने गाजियाबाद...