मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव नंगलाबेर में बदमाशों ने एक महिला के साथ लूटपाट की। आंगन में सो रही जगरोशनी के कानों से बदमाशों ने तमंचे की नोक पर कुंडल छीन लिए। विरोध करने पर बदमाश ने जबरन कुंडल खींचे, जिससे उनके दोनों कान फट गए।
पीड़िता जगरोशनी ने बताया कि घटना के समय उनकी मां शकुंतला और बेटा धर्मेंद्र कमरे में सो रहे थे। एक बदमाश ने कुंडी खोलकर घर में प्रवेश किया और घर का कोना-कोना तलाशने लगा। जब उसने जगरोशनी के कुंडल खींचने की कोशिश की, तो उनकी नींद खुल गई। विरोध करने पर बदमाश ने उनकी गर्दन पर तमंचा तान दिया।
इस दौरान बदमाश के दो साथी बाहर पहरा दे रहे थे। लूटपाट के बाद बदमाश घर के मंदिर में रखे साढ़े पांच हजार रुपये नकद और कानों के टॉप्स भी ले गए। घटना में घायल जगरोशनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके कानों में दस टांके लगे।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि जगरोशनी ने सोमवार को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें