50 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित उत्तम टोयोटा शोरूम के बाहर शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही शोरूम के बाहर प्लॉट में खड़ी कारें इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही कोतवाली फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग के सही कारणों की जांच जारी है।
बताया गया कि शोरूम के डायरेक्टर, हरनंद त्यागी (निवासी पटेलनगर), भी घटना के समय मौके पर मौजूद थे। आग लगते ही शोरूम कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब स्थिति नहीं संभली तो फौरन कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
आग की चपेट में आकर 5 कारें — दो हाई राइडर, एक हाई क्रॉस, एक इनोवा क्रिस्टा और एक ग्लैंजा — पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। समय रहते अन्य गाड़ियों को हटाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें