गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, 15 पशुओं की मौत, अनाज और सामान जलकर राख

 



हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर न्यामतपुर में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में किसान के घर में बंधी 15 बकरियां जलकर मर गईं। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा अनाज और अन्य सामान भी पूरी तरह राख हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।


रामपुर न्यामतपुर निवासी किसान विजेंद्र सिंह खेती के साथ पशुपालन भी करते हैं और घर पर बकरियां पालते थे। मंगलवार सुबह विजेंद्र और उनके परिवार के सदस्य खेत में गेहूं की कटाई करने गए थे। इसी दौरान उनके घर में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और विजेंद्र को सूचना दी, लेकिन तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। इस हादसे में 15 बकरियों की झुलसकर मौत हो गई।


आग की चपेट में आने से करीब आठ क्विंटल गेहूं, दो सिलाई मशीनें, आभूषण, नकदी, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी नष्ट हो गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।


ग्रामीणों का कहना है कि आग से पीड़ित परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया है, यहां तक कि उनके पास खाने का भी कोई सामान नहीं बचा। प्रशासन से परिवार को तत्काल राहत देने की मांग की गई है। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है और जांच के आधार पर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में धारा 163 लागू: 18 मई तक कई गतिविधियों पर प्रतिबंध

  GHaziabad।त्योहारों और परीक्षाओं के मद्देनजर गाजियाबाद प्रशासन ने धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी...