गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 81.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। प्रयागराज की महक जायसवाल ने पूरे प्रदेश में टॉप करते हुए 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
गाजियाबाद जिले में खासतौर पर मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी और देहात क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।
गाजियाबाद में 24,787 छात्रों ने दी इंटरमीडिएट परीक्षा
गाजियाबाद जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 53,392 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे ऑनलाइन जारी किया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम www.upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
पिछले वर्ष की तुलना में सुधार
DIOS धर्मेंद्र शर्मा ने सभी स्कूलों को रिजल्ट से संबंधित जानकारी पहले ही साझा कर दी थी। 2024 में गाजियाबाद से 12वीं के लिए कुल 23,295 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 22,379 ने परीक्षा दी और इनमें से 19,600 छात्र सफल हुए थे। इस बार उपस्थिति और सफलता दर दोनों में सुधार देखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें