गाजियाबाद और नोएडा में रह रहे बिहार के करीब दस लाख से ज्यादा लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि 1 मई से हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इस सेवा की शुरुआत एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा की जा रही है और यह फ्लाइट हर दिन चलेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मार्च के पहले सप्ताह से हिंडन एयरपोर्ट से कई नई उड़ान सेवाएं शुरू की हैं। इनमें गोवा, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, बैंगलोर, जम्मू और चेन्नई जैसे शहर शामिल हैं। अब इसी क्रम में पटना को भी जोड़ा जा रहा है। हिंडन से पटना जाने वाली यह 13वीं फ्लाइट होगी। इससे पहले किशनगंज, आदमपुर, भटिंडा, नांदेड़ और लुधियाना के लिए भी उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिन्हें स्टार एयर और फ्लाई गो ऑपरेट कर रही हैं। पटना के लिए शुरू होने वाली यह फ्लाइट 180 सीटर होगी।
एक घंटे 45 मिनट में पहुंचेगा पटना
हिंडन से पटना की यह सीधी फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, पटना से यह फ्लाइट सुबह 11:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। यानी यात्री महज 1 घंटे 45 मिनट में पटना और 1 घंटे 50 मिनट में हिंडन तक का सफर तय कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, और किराया करीब 4000 से 4500 रुपये के बीच रखा गया है।
बनारस और लखनऊ के लिए भी जल्द शुरू होंगी उड़ानें
पटना के बाद हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी और लखनऊ के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है, हालांकि अभी तक एयरलाइन और तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सांसद अतुल गर्ग का बयान: “दिल्ली-एनसीआर में बिहार के लोगों की संख्या काफी अधिक है। लंबे समय से पटना के लिए सीधी उड़ान की मांग हो रही थी। अब यह सुविधा शुरू हो रही है। जल्द ही बनारस और लखनऊ के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। जब तक एयरलाइन की ओर से आधिकारिक सहमति नहीं मिलती, तब तक उनके नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें