गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

गाजियाबाद में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ सख्ती: 1 अप्रैल से अब तक 255 चालान, 83 सीज

 



गाजियाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन और नियमों के उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 अप्रैल से शुरू हुए इस विशेष अभियान को 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।


एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय ने बताया कि इस अभियान में तीन प्रकार के ई-रिक्शा को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है — वे जिनका पंजीकरण नहीं है, जिनके चालक नाबालिग हैं, और जिनके पास आवश्यक दस्तावेज अधूरे हैं।


अब तक की कार्रवाई में 255 ई-रिक्शा चालकों का चालान किया गया है, जबकि 83 ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। पुलिस की विशेष निगरानी नाबालिग चालकों और दस्तावेजों की कमी वाले वाहनों पर है।


एडीसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल ई-रिक्शा संचालन के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है, जिससे इनके रूट तय करना संभव नहीं हो पा रहा है। बावजूद इसके, नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल

पीड़ितों को घर पर मिलेगी एफआईआर की कॉपी, अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश — शहर में पुलिसिंग को अधिक पार...