गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 12 मार्च 2025

गाजियाबाद में नाली विवाद पर फायरिंग, VIDEO वायरल

 



गाजियाबाद के विजयनगर में नाली के ढलान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट, पथराव और फायरिंग तक हो गई। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है। यह मामला मंगलवार का है, लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग खुलेआम पत्थरबाजी और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो एक युवक ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।



मारपीट से शुरू हुआ विवाद, फायरिंग तक पहुंचा


झगड़ा अली जान और मोहम्मद असलम के बीच हुआ, जो नाली के ढलान को लेकर बहस कर रहे थे। असलम पक्ष का कहना था कि ज्यादा ढलान होने से बरसात में जलभराव होगा। विवाद बढ़ते ही गाली-गलौज शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने अपने-अपने लोगों को बुला लिया। कुछ ही देर में करीब 20-25 लोग आमने-सामने आ गए, जिनमें से कुछ के हाथों में ईंट-पत्थर थे तो कुछ लाठी-डंडों से लैस थे।


तमंचे से खुलेआम फायरिंग, दहशत में लोग


हंगामे के दौरान किसी ने तमंचा निकालकर सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें अमजद नाम के युवक को गोली लग गई। नूरानी मस्जिद के पास खुलेआम गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अपने घर छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...