गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में फटे कुर्ते पर भगवा चादर डालकर पहुंचे, जिससे सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उन्हें चादर ओढ़ाकर स्वागत किया।
पुलिस पर लगाया कुर्ता फाड़ने का आरोप
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस पर धक्का-मुक्की के दौरान उनका कुर्ता फाड़ने का आरोप लगाया। गुरुवार को लोनी में कलश यात्रा के दौरान हुए इस विवाद के बाद वह लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए फटे कुर्ते में ही प्रदेश और जिले के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
भगवा चादर को बार-बार ठीक करते दिखे
बैठक के दौरान विधायक अपने फटे कुर्ते के ऊपर डाली गई भगवा चादर को बार-बार ठीक करते नजर आए। हालाँकि, किसी अन्य जनप्रतिनिधि ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनकी मौजूदगी पूरे समय चर्चा का विषय बनी रही। जब वह बैठक में पहुंचे तो जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया।
विधायक का वायरल वीडियो: ‘हर हिंदू शेर है’
इस बीच, सोशल मीडिया पर विधायक नंद किशोर गुर्जर का पांच मिनट तीन सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्होंने डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के खिलाफ दर्ज पुलिस केस का विरोध जताया। उन्होंने कहा,
"हिंदू कमजोर नहीं हैं, हर हिंदू शेर है। यति नरसिंहानंद गिरी सनातन धर्म के रक्षक हैं। मैं उनके साथ खड़ा हूं।"
विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा,
"हम महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, वीर शिवाजी और सम्राट मिहिर भोज के वंशज हैं। देश का हर सनातनी आपके साथ है।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए कहा कि **रामचरित मानस का अपमान कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं करेगा।
राजनीतिक हलकों में गर्माया मामला
विधायक के इस तरह फटे कुर्ते में बैठक में शामिल होने और उनके बयानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर भी उनके इस कदम की जमकर चर्चा हो रही है। अब देखना होगा कि इस मामले पर भाजपा नेतृत्व और प्रशासन की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें