गाजियाबाद। डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक हिंदू को शस्त्र रखने का अधिकार देने की मांग की है।
एक लाख हस्ताक्षरों के साथ सौंपेंगे पत्र
महामंडलेश्वर ने यह पत्र मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद डॉ. उदिता त्यागी से लिखवाया। यह पत्र एक लाख लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जनता दरबार में सौंपा जाएगा। इस अभियान को मोदीनगर के कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला है।
शस्त्र सनातन धर्म का अभिन्न अंग: नरसिंहानंद
महामंडलेश्वर ने कहा कि शस्त्र सनातन धर्म की संस्कृति का अहम हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक शासन से पहले प्रत्येक सनातनी को शस्त्र धारण करने का अधिकार था, और शस्त्रविहीन व्यक्ति को समाज में सम्मान नहीं मिलता था।
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का संदर्भ
उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि उनके पास शस्त्र होते, तो उनकी यह स्थिति नहीं होती।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर आचार्य विनोद योगी, सभासद दीपक वत्स, यतीश त्यागी, मोहनलाल गौड़, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र दहिया और डॉ. कमल गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें