गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित एचओएफ बैंक्वेट में बिना लाइसेंस शराब परोसे जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर इस अवैध गतिविधि का खुलासा किया।
कविनगर थाना क्षेत्र में स्थित इस बैंक्वेट में छापे के दौरान रॉकफोर्ड ब्रांड की दो बोतलें (एक भरी और एक खाली) और किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स की पांच कैन बरामद की गईं। कुल 3.5 लीटर शराब जब्त की गई। इसके अलावा, मौके पर शराब के इस्तेमाल किए गए कांच के गिलास भी मिले।
पुलिस ने मौके से श्याम कामत को गिरफ्तार किया, जो मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के निवासी हैं और फिलहाल गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रह रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे रेस्टोरेंट संचालक आयुष के निर्देश पर बिना ओकेजनल बार लाइसेंस के शराब परोस रहे थे।
श्याम कामत और रेस्टोरेंट संचालक आयुष के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 और उत्तर प्रदेश रेस्तरां (मदिरा का उपभोग) नियमावली 1952 की धारा-10 के तहत कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि आयुष की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें