गाजियाबाद के जीटी रोड पर एक दिव्यांग युवक को ऑटो में बैठाकर बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की। वारदात में पीड़ित से मोबाइल, टेबलेट, नकदी और अन्य सामान लूट लिया गया। मामला 4 मार्च का है, जिसकी शिकायत पर सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मेट्रो स्टेशन जाने के दौरान हुई लूट
शाहजहांपुर के लोधीपुर निवासी अमन वर्मा 4 मार्च की सुबह करीब 5 बजे हापुड़ तिराहे पर बस से उतरे और शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन की ओर पैदल बढ़ने लगे। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें मेट्रो तक छोड़ने का प्रस्ताव दिया। ऑटो में पहले से ही दो युवक बैठे थे।
चाकू की नोक पर हमला, ऑटो से कूदकर बचाई जान
जैसे ही ऑटो पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा, चालक ने अचानक यू-टर्न लिया। तभी पीछे बैठे एक बदमाश ने अमन की गर्दन पर चाकू रख दिया और दूसरा उनकी जेब टटोलने लगा। बदमाशों ने उनसे 5,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और एक बैग लूट लिया।
हमले में अमन की गर्दन पर चाकू लगने से वह घायल हो गए, लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर ऑटो से कूद गए और शोर मचाया। शोर सुनते ही बदमाश वहां से फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच
अमन के अनुसार, उनके बैग में कपड़े, जूते और अन्य जरूरी सामान थे। वह 40 प्रतिशत दिव्यांग हैं और इस घटना से बुरी तरह सहम गए हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें