गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार देर रात कुख्यात बदमाश अंकित सक्सेना को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश 21 मार्च को इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके में एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के गहने चोरी करने में शामिल था। पुलिस ने उसके पास से एक कार और तमंचा बरामद किया। आरोपी यूपी के कासगंज जिले का रहने वाला है और एनसीआर में लगातार लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
---
गिरफ्तारी से पहले पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की कार
बुधवार देर रात इंदिरापुरम पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिंडन बैराज पुलिया के पास एक स्लेटी रंग की कार को रोका गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी पीछे मोड़ी और भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने सिपाही पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने कार को घेर लिया, जिससे बदमाश की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई
कार रुकते ही अंकित सक्सेना बाहर निकला और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया, जिससे एक गोली अंकित के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम अंकित सक्सेना उर्फ बबलू उर्फ विजय सक्सेना बताया। वह गढ़ी चौखंडी, नोएडा में रह रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
---
21 मार्च को लाखों के जेवरात की चोरी
पूछताछ में अंकित ने कबूला कि 21 मार्च की रात उसने अपने साथी राजवीर सिंह चौहान (निवासी उझानी, बदायूं) और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर वसुंधरा में अम्बे ज्वैलर्स का शटर काटकर चोरी की थी।
चोरी के बाद राजवीर ने चांदी को गला लिया था। अंकित ने बताया कि वह बुधवार रात फिर से चोरी करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे पकड़ लिया।
पुलिस को फर्जी नंबर प्लेट लगी कार भी मिली है, जो चोरी की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें