बुलंदशहर के अरनियां थाने में एक युवक द्वारा रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 38 सेकंड के इस वीडियो में युवक थाने से बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है, जिसमें 'तेरा यार जमानत पर आया' गाना एडिट किया गया है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। आरोपी की पहचान सुरजावली निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ विकास प्रताप सिंह ने बताया कि युवक किसी काम से थाने आया था और उसी दौरान उसने वीडियो बना ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें