गाजियाबाद में एक मुनीम ने अपने मालिक के 14.50 लाख रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी रची, लेकिन पुलिस की जांच में उसकी साजिश का खुलासा हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी रकम बरामद कर ली गई है।
झूठी लूट की बनाई साजिश
थाना लिंक रोड में कंपनी मालिक योगेश सिंघल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने मुनीम मनीष को 9 तारीख की रात 14.50 लाख रुपये दिए थे, ताकि वह उन्हें घर ले जा सके। कुछ देर बाद मनीष ने फोन कर बताया कि बदमाशों ने उससे पैसे लूट लिए और उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया।
पुलिस जांच में निकली सच्चाई
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव के अनुसार, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से मनीष की कहानी झूठी निकली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनीष हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और पहले डेयरी व्यवसाय चलाता था। इस दौरान उस पर 8 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया था।
मालिक का विश्वास जीतकर की चोरी
मनीष पिछले सात महीने से योगेश सिंघल की कंपनी में काम कर रहा था और इस दौरान उसने मालिक का विश्वास जीत लिया। कर्ज से परेशान होकर उसने पैसे हड़पने की योजना बनाई और लूट की झूठी कहानी गढ़ दी।
चोरी के पैसे और बाइक बरामद
पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली है। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल की गई उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें