गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए वैष्णो देवी की यात्रा आसान हो गई है। अब श्रद्धालुओं को दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे हिंडन एयरपोर्ट से सीधे जम्मू के लिए फ्लाइट पकड़ सकते हैं।
सुबह 9:30 बजे उड़ान, दोपहर 2:30 बजे वापसी
रविवार को हिंडन एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 9:30 बजे जम्मू के लिए रवाना हुई। वहीं, जम्मू से दोपहर 1 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट 2:30 बजे हिंडन पहुंचेगी। इसके बाद 30 मार्च से भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है, जिसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
चेन्नई के लिए भी शुरू हुई उड़ान सेवा
शनिवार (22 मार्च) को हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा शुरू हुई। पहले ही दिन 177 यात्रियों ने हिंडन से चेन्नई के लिए उड़ान भरी, जबकि 172 यात्री चेन्नई से हिंडन पहुंचे।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग, हवाई यात्रा बना विकल्प
गर्मी और नवरात्र के कारण पहाड़ों और वैष्णो देवी जाने वालों की संख्या बढ़ गई है, जिससे ट्रेनों में टिकटों की मारामारी मची हुई है। कई ट्रेनों में वेटिंग 200 से ऊपर पहुंच चुकी है, और 25 मई तक कई ट्रेनों में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं है।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। तत्काल टिकट के लिए लोग रात में ही लाइन में लग जाते हैं। आरपीएफ और जीआरपी ने टिकट काउंटरों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और दलालों पर भी नजर रखी जा रही है।
30 मार्च से नवरात्र की शुरुआत, बढ़ी बुकिंग
30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिससे वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुकिंग तेजी से हो रही है, जिससे सीटें जल्दी फुल हो रही हैं।
कविनगर निवासी ओमप्रकाश का कहना है, "कई दिनों से जम्मू के लिए टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कोई कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। स्वराज एक्सप्रेस, मालदा एक्सप्रेस, श्रीशक्ति एक्सप्रेस, जम्मू मेल और झेलम एक्सप्रेस में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें