गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे, तभी उनकी हालत खराब हो गई।
विधायक पिछले छह दिनों से अनशन पर थे। यह अनशन उन्होंने लोनी में कलश यात्रा के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प के विरोध में शुरू किया था। इस दौरान वे फटे कपड़ों में नंगे पांव रह रहे थे। सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के विरोध में वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। लगातार अनशन करने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें