गाजियाबाद में एक टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए 8.21 लाख रुपये से भरा बैग उसके असली मालिकों को लौटाया।
इंद्रगढ़ी निवासी टेंपो चालक रवि कुमार के टेंपो में ललितपुर के तीन कारोबारियों—दिवाकर, राजू और सौरव—का बैग छूट गया था। ये कारोबारी पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। वे पुराने बस अड्डे पर उतरे, लेकिन जल्दबाजी में बैग टेंपो में ही भूल गए।
बैग में भारी रकम होने का अहसास होते ही उन्होंने तुरंत थाना सिहानी गेट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन टेंपो का सुराग नहीं मिल सका। इसी बीच, रवि कुमार खुद ईमानदारी दिखाते हुए बैग लेकर थाने पहुंच गया।
पुलिस ने तुरंत कारोबारियों को सूचित किया, और वे थाने आकर अपना बैग पाकर बेहद खुश हुए। रवि की ईमानदारी से प्रभावित होकर उन्होंने उसे 21 हजार रुपये इनाम में दिए। रवि के इस नेक कार्य की हर ओर सराहना हो रही है, और वह समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें