गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में एक निर्माणाधीन टाइल्स गोदाम की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में रास्ते से गुजर रहे मां-बेटे मलबे में दब गए। आठ वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिवार संभल का रहने वाला है। 35 वर्षीय मोना और उनका बेटा विशाल हादसे के समय वहां से गुजर रहे थे। मोना, राजेश यादव की पत्नी हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों को अटलांटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोना का इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोदाम में टाइल्स को दीवार के सहारे जमा कर रखा गया था, जिससे दीवार पर ज्यादा भार पड़ गया और वह ढह गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें