गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 26 मार्च 2025

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 530 लोग पकड़े गए

 



गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ तीन घंटे का विशेष अभियान चलाकर 530 लोगों को पकड़ा। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, पुलिस ने शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह सख्त अभियान चलाया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया, उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।



तीन जोन में चला अभियान


नगर जोन: 216 लोगों पर कार्रवाई


कोतवाली घंटाघर - 65


विजयनगर - 35


सिहानी गेट - 28


नंदग्राम - 40


कवि नगर - 23


मधुबन बापूधाम - 25



देहात जोन: 172 लोगों पर कार्रवाई


लोनी - 36


ट्रॉनिका सिटी - 8


अंकुर विहार - 8


लोनी बॉर्डर - 17


मसूरी - 19


मुरादनगर - 29


मोदीनगर - 16


निवाड़ी - 3


भोजपुर - 11


वेव सिटी - 6


क्रॉसिंग रिपब्लिक - 19




पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में नई ट्रैफिक एडवाइजरी: दो दिन तक भारी वाहनों की नो एंट्री, जानें डायवर्जन प्लान

  गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने महामाया देवी मेले को ध्यान में रखते हुए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के तहत 4 अप्रैल रात...