गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

गाजियाबाद में शराब और भांग की दुकानों का लाइसेंस आवंटन: 167 दुकानें महिलाओं के नाम

 



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में देशी शराब, कंपोजिट मॉडल शॉप और भांग की दुकानों के लाइसेंस ई-लॉटरी के जरिए आवंटित किए गए। इस प्रक्रिया में कुल 463 दुकानों के लाइसेंस जारी हुए, जिनमें से 167 दुकानें महिलाओं के नाम रहीं। यानी लगभग 33% लाइसेंस महिलाओं को मिले। हालांकि, भांग की एक दुकान का आवंटन नहीं हो सका।

लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया

गुरुवार को नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 12,037 आवेदकों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, डीएम दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार और डीसीपी सिटी राजेश कुमार उपस्थित रहे।

महिलाओं को कितने लाइसेंस मिले?

  • देशी शराब: 214 दुकानों में से 67
  • कंपोजिट शॉप (बीयर व विदेशी शराब): 192 दुकानों में से 52
  • मॉडल शॉप: 43 दुकानों में से 16
  • भांग की दुकानें: 13 में से 2

हालांकि, डासना देहात की एक भांग की दुकान का आवंटन नहीं हो सका।

आबकारी विभाग का राजस्व संग्रह

इस लाइसेंस आवंटन प्रक्रिया से सरकार को 96.63 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

हालांकि, देश की संसद में महिलाओं का 33% प्रतिनिधित्व अभी पूरी तरह नहीं हो सका है, लेकिन गाजियाबाद में शराब और भांग की दुकानों के लाइसेंस आवंटन में यह आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गया। यह संकेत देता है कि महिलाएं अब इस क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं।

सूची सार्वजनिक की गई

आवंटन के बाद लाभार्थियों की सूची को गाजियाबाद जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट ghaziabad.nic.in पर अपलोड किया गया है। इसके अलावा, इसे जिला आबकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...