तीन घंटे के विशेष अभियान में 606 लोग गिरफ्तार, सभी का चालान
गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े अभियान में 606 लोगों को गिरफ्तार किया। यह विशेष अभियान पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन—शहर, देहात और ट्रांस हिंडन—में चलाया गया।
शहर जोन में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी
डीसीपी राजेश कुमार के मुताबिक, शहर जोन में सबसे अधिक 287 लोग पकड़े गए। इनमें:
मधुबन बापूधाम से 59
कोतवाली नगर से 58
नंदग्राम से 52
विजयनगर से 49
सिहानी गेट से 44
कवि नगर से 25 लोग शामिल हैं।
ट्रांस हिंडन जोन में भी बड़ी कार्रवाई
डीसीपी निमिष पाटिल के नेतृत्व में ट्रांस हिंडन जोन में 149 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें:
साहिबाबाद से 25
इंदिरापुरम से 24
कौशांबी से 22
टीला मोड़ से 21
खोड़ा से 20
लिंक रोड से 19
शालीमार गार्डन से 18 लोग शामिल हैं।
शिकायतों के बाद पुलिस की कार्रवाई
पिछले 45 दिनों से इस तरह का अभियान चल रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि कुछ लोग सड़कों, कारों, ई-रिक्शा और बाइकों पर बैठकर शराब पीते हैं, जिससे आम जनता को परेशानी होती है। पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। इस कार्रवाई में सभी एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें