गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

गाजियाबाद पुलिस ने तीन बंधक महिलाओं को कराया मुक्त

 




गाजियाबाद के वैशाली इलाके में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। थाना कौशांबी क्षेत्र के अटलांटिक प्लाजा, सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट में यह रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर महिला संचालिका को गिरफ्तार कर लिया और तीन महिलाओं को मुक्त कराया।


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना


डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कौशांबी इलाके में सेक्स रैकेट चल रहा है। इस पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम ने प्लॉट नंबर-9 पर छापा मारा। मौके से दिल्ली की एक महिला संचालिका को गिरफ्तार किया गया।


महिलाओं को बहला-फुसलाकर धंधे में धकेला


मुक्त कराई गई महिलाओं ने बताया कि संचालिका उन्हें नौकरी और पैसों का लालच देकर इस धंधे में ले आई थी। वह ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूलती थी, लेकिन महिलाओं को बेहद कम हिस्सा देती थी।


महिला आरोपी जेल भेजी गई, जांच जारी


पुलिस ने महिला आरोपी को जेल भेज दिया है और पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...