गाजियाबाद पुलिस ने वैशाली सेक्टर-5 में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। थाना कौशांबी पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर तीन महिलाओं को मुक्त कराया और दो आरोपियों समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसीपी इंदिरापुरम और थाना कौशांबी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। वैशाली सेक्टर-5 स्थित मकान नंबर 660 के ग्राउंड फ्लोर पर छापेमारी कर करावल नगर, दिल्ली निवासी मोहम्मद जाहिद और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। मौके से लक्ष्मी नगर, दिल्ली निवासी एक ग्राहक गोमतेश को भी पकड़ा गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला गरीब महिलाओं को नौकरी और अच्छी कमाई का झांसा देकर इस धंधे में धकेलती थी। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें