गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर फंसाया, दो आरोपी और एक ग्राहक गिरफ्तार

 



गाजियाबाद पुलिस ने वैशाली सेक्टर-5 में चल रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। थाना कौशांबी पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर तीन महिलाओं को मुक्त कराया और दो आरोपियों समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया।


डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसीपी इंदिरापुरम और थाना कौशांबी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। वैशाली सेक्टर-5 स्थित मकान नंबर 660 के ग्राउंड फ्लोर पर छापेमारी कर करावल नगर, दिल्ली निवासी मोहम्मद जाहिद और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। मौके से लक्ष्मी नगर, दिल्ली निवासी एक ग्राहक गोमतेश को भी पकड़ा गया।


पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला गरीब महिलाओं को नौकरी और अच्छी कमाई का झांसा देकर इस धंधे में धकेलती थी। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...