गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम पुलिस ने गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले एक और गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देकर वसूली किया करते थे।
कैसे हुआ खुलासा?
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, लोहिया नगर के एक युवक ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी। युवक ने बताया कि उसने "ग्राइंडर" डेटिंग ऐप इंस्टॉल किया था, जहां उसकी पहचान गौरव, दीपांशु, आयुष और अजय नामक युवकों से हुई। 21 जनवरी को उसे अक्षय एनक्लेव स्थित एक फ्लैट में बुलाया गया। वहां गौरव ने उसे अंदर बुलाया और कपड़े उतारने को कहा। जैसे ही दोनों ने कपड़े उतारे, चार अन्य युवक कमरे में घुस आए और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट भी की।
गिरोह का मास्टरमाइंड और गिरफ्तारी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में:
1. रिंकू - थाना हर्ष विहार, उत्तरी दिल्ली निवासी (गिरोह का सरगना)
2. अजय - थाना पिलखुवा, जिला हापुड़ निवासी
3. शुभम उर्फ सम्राट - थाना रोहटा, जिला मेरठ निवासी
पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन और ₹9,500 बरामद किए हैं।
कैसे करता था गिरोह शिकार?
आरोपी ग्राइंडर ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें फ्लैट में बुलाते थे। वहां उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें डराया जाता था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी। गिरोह लगातार अपने ठिकाने बदलकर इस अपराध को अंजाम दे रहा था।
पहले भी पकड़ा जा चुका है ऐसा गिरोह
मधुबन बापूधाम पुलिस ने 13 जनवरी को भी इसी तरह के एक गिरोह को पकड़ा था, जिसमें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वे भी डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करते थे।
फिलहाल, पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें