गाजियाबाद। पटेल नगर के भाजपा पार्षद शीतल चौधरी ने पटेल नगर चौकी प्रभारी पर उनके चालक अभिषेक शर्मा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब चौकी प्रभारी एक सिपाही के साथ बाइक से पहुंचे और किसी विवाद के दौरान चालक को थप्पड़ जड़ दिया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पार्षद का दावा है कि चौकी प्रभारी ने उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। मामले को लेकर आज कई भाजपा पार्षद सिहानी गेट थाने में चौकी प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें