गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। तीनों जोन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीन घंटे के भीतर 630 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया।
नगर जोन में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में 314 लोगों को पकड़ा गया। इनमें कोतवाली घंटाघर से 76, विजयनगर से 48, सिहानी गेट से 28, नंदग्राम से 62, कवि नगर से 42 और मधुबन बापूधाम से 58 लोग शामिल हैं। वहीं, देहात जोन में डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में 169 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
शिकायतों के बाद चला विशेष अभियान
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसे देखते हुए शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में विशेष अभियान चलाया गया। सभी आरोपियों को थाने लाकर मेडिकल परीक्षण के बाद चालान किया गया।
कार पर काली फिल्म लगाकर भी नहीं बच सके शराबी
अभियान के दौरान पुलिस को यह भी देखने को मिला कि कुछ लोगों ने पुलिस से बचने के लिए अपनी कारों पर काली फिल्म (Z ब्लैक) लगाई थी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते वे भी गिरफ्त में आ गए। हैरानी की बात यह रही कि पकड़े गए लोगों में युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे।
पुलिस ने आगे भी ऐसे अभियान चलाने की बात कही है ताकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शांति भंग करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें