शटर तोड़कर करते थे चोरी, पुलिस ने 10 सदस्यों को पकड़ा
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एक लाख के इनामी बदमाश राहुल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। वह कुख्यात चादर गैंग का सरगना है, जो करोड़ों रुपये की इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियों और गाड़ियों की चोरी कर चुका है।
चादर से ढकते, फिर शटर तोड़ते
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय के अनुसार, 11 अगस्त 2024 को गैंग ने इंदिरापुरम के एक शोरूम से महंगी घड़ियां चुराई थीं। इस गैंग की खासियत यह है कि वे चोरी से पहले दुकान को चादर से ढक देते हैं, ताकि कोई उन्हें देख न सके। इसके बाद, वे शटर तोड़कर अंदर घुसते और चोरी को अंजाम देते।
अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 46 लाख 36 हजार रुपये की घड़ियां बरामद हुई हैं। अकेले राहुल के पास से 36 हजार रुपये की एक घड़ी मिली है।
बिहार से शुरू किया अपराध, कई राज्यों तक फैला नेटवर्क
राहुल पासवान बिहार के घोड़ासहन का रहने वाला है। उसने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की, फिर नॉनवेज बेचने और राजमिस्त्री का काम किया। बाद में अपराध की दुनिया में कदम रखा। इस गैंग ने बिहार से अपना अपराधी नेटवर्क शुरू किया और महाराष्ट्र, हिमाचल व उत्तर प्रदेश तक फैला दिया। इस चोरी में कुल 15 लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें