गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

गाजियाबाद में कुख्यात सांसी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, 12 लाख के जेवरात बरामद




गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात सांसी गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर सफर करते और यात्रियों की रेकी कर कीमती सामान चुराते थे।



सफर के दौरान बनाते थे शिकार

सीओ जीआरपी मुरादाबाद सुदेश गुप्ता के अनुसार, गिरोह के सदस्य यात्रियों के सामान पर नजर रखते थे और समझ जाते थे कि किसके पास महंगे जेवर या कीमती सामान है। मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाते थे।


छह राज्यों में दे चुके थे वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने अब तक छह राज्यों में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से 12 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं और पीड़ित यात्रियों को सूचना दे दी गई है।


गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। यह गिरफ्तारी रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता मानी जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...