गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात सांसी गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर सफर करते और यात्रियों की रेकी कर कीमती सामान चुराते थे।
सफर के दौरान बनाते थे शिकार
सीओ जीआरपी मुरादाबाद सुदेश गुप्ता के अनुसार, गिरोह के सदस्य यात्रियों के सामान पर नजर रखते थे और समझ जाते थे कि किसके पास महंगे जेवर या कीमती सामान है। मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाते थे।
छह राज्यों में दे चुके थे वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने अब तक छह राज्यों में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से 12 लाख रुपये के जेवर बरामद किए हैं और पीड़ित यात्रियों को सूचना दे दी गई है।
गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। यह गिरफ्तारी रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें