गाजियाबाद में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए 10.7 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना मेरठ रोड की है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को रोककर पिस्टल तान दी और कैश लूटकर फरार हो गए। बदमाश लूटी गई स्कूटी भी अपने साथ ले गए। इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
मेरठ रोड पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट
घटना गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित श्रीराम पिस्टन फैक्ट्री के सामने हुई। रतन प्रकाश कंसल का यहां पेट्रोल पंप है, जहां से उनके कर्मचारी संजय कुमार और अर्जुन बैंक में 10.7 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोका और तमंचा तान दिया। गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने स्कूटी समेत नकदी लूट ली और फरार हो गए।
पुलिस गश्त पर उठे सवाल
इस सनसनीखेज लूट की घटना ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाने वाली चेकिंग की पोल खुल गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी और पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने मेरठ रोड पर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पेट्रोल पंप मालिक शुभम कंसल ने बताया कि उनके कर्मचारी हमेशा की तरह बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे, लेकिन इस बार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटकर पुलिस को चुनौती दे डाली। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें