गाजियाबाद के कादराबाद इलाके में एक शराब दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित इस दुकान की दीवार तोड़कर चोर एक लाख रुपये नकद और 50 हजार रुपये की शराब लेकर फरार हो गए।
वारदात विनीत चौधरी और अमित मित्तल की बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई, जो कादराबाद पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। दुकान में काम करने वाले सेल्समैन – हरेंद्र चौधरी, हरेंद्र राठी और अतुल – जब सुबह पहुंचे, तो अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला।
दुकान मालिकों के अनुसार, शनिवार को बैंक बंद होने के कारण दिन की कमाई जमा नहीं हो पाई थी, जिससे नकदी दुकान में ही रखी रह गई। हालांकि, दुकान में मौजूद करीब दो लाख रुपये की अन्य नकदी सुरक्षित बच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें