साहिबाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से घरेलू और व्यावसायिक उड़ान सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल जीएमआर) द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल वाद वापस लेने के बाद व्यावसायिक उड़ानों पर लगी रोक हट गई है। अगस्त में गोवा और मुरादाबाद के लिए प्रस्तावित उड़ानों को इसी वाद के कारण स्थगित करना पड़ा था।
उड़ान सेवाओं के विस्तार की तैयारी
हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि वाद वापस लिए जाने के बाद एयरलाइंस कंपनियों को उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए दोबारा आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही पुरानी उड़ानों को बहाल करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि उड़ानों के नियमित संचालन में कुछ माह का समय लग सकता है। वर्तमान में एयरपोर्ट से किशनगढ़, नांदेड़, आदमपुर, बठिंडा और लुधियाना के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं।
गठित होगी सलाहकार समिति
हवाई अड्डे की सेवाओं को बेहतर बनाने और नए प्रस्तावों पर काम करने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्र लिखकर तीन सदस्यों—संजीव मित्तल, संदीप त्यागी और राम निवास उर्फ पप्पू पहलवान के नाम प्रस्तावित किए हैं।
क्या था विवाद?
डायल जीएमआर और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में डायल जीएमआर ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया था, जिसके चलते नई उड़ानों पर रोक लग गई थी। अब वाद वापस लिए जाने से यह बाधा समाप्त हो गई है, जिससे हवाई सेवाओं के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें