गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक कमरुद्दीन (60) का लहूलुहान शव उनके घर के एक कमरे में मिला। घर में सामान बिखरा हुआ था, जिससे लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
अकेले घर में रहते थे कमरुद्दीन
कमरुद्दीन पिछले 12 साल से अशोक विहार कॉलोनी में रह रहे थे। वह मजदूरी करते थे और घर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। सोमवार को उनकी पत्नी बेटी के घर, दिल्ली गई थीं, जिसके बाद से कमरुद्दीन घर पर अकेले थे। उनका एक बेटा सोनिया विहार में परिवार के साथ अलग रहता है।
पड़ोसियों ने देखी लाश
शनिवार सुबह करीब 10 बजे पड़ोस की दो महिलाएं जब कमरुद्दीन के घर पहुंचीं तो उन्होंने एक कमरे में सामान बिखरा हुआ और दूसरे कमरे में उनका खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शुरुआती जांच में लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है। मृतक की बेटी निशा अली ने बताया कि घटना से पहले उनकी अपने पिता से फोन पर बात हुई थी। उस समय वह खाना खाकर टीवी देख रहे थे। निशा ने बताया कि उनका परिवार यहां लंबे समय से रह रहा था और पहले कभी कोई समस्या नहीं हुई थी।
हत्या का कारण अब भी अज्ञात
फिलहाल हत्या के पीछे का कारण और हमलावर का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों और परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें