गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 8 जनवरी 2025

सड़क हादसे में घायल अकाउंटेंट की मौत

 


साहिबाबाद: वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे 5 जनवरी को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल निशा त्रिपाठी (40) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह बृज विहार के सी ब्लॉक की निवासी और पेशे से अकाउंटेंट थीं। हादसे में उनकी भाभी रश्मि अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई थी।


एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि निशा त्रिपाठी एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं। हादसे के समय वह अपने पति राजेंद्र त्रिपाठी, भाई विनीत अवस्थी और भाभी रश्मि अवस्थी के साथ कानपुर स्थित अपने गांव से लौट रही थीं।



सुबह करीब चार बजे, वसुंधरा फ्लाईओवर के पास लिंक रोड पर चौराहे से गुजरते समय मेट्रो स्टेशन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में रश्मि अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि निशा और उनकी बेटी मान्या गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।


दोनों को कौशांबी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह निशा त्रिपाठी ने भी दम तोड़ दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...