गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 29 जनवरी 2025

ऑनलाइन गेम में पैसे हारकर किया लूट का नाटक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



इंदिरापुरम: ऑनलाइन गेमिंग में दो लाख से अधिक की रकम गंवाने के बाद, दूध विक्रेता अक्षय ने खुद के साथ लूट होने की झूठी कहानी रच दी। उसने डायल 112 पर कॉल कर 2.75 लाख रुपये लूटे जाने की सूचना दी, लेकिन पुलिस की पूछताछ में जल्द ही उसकी साजिश बेनकाब हो गई।




घटना का नाटक और पुलिस की जांच

वसुंधरा सेक्टर-2 निवासी अक्षय ने मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस को फोन कर बताया कि वसुंधरा से मोहननगर जाते समय तीन बदमाशों ने उसे लूट लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह वहीं मिला, उसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर चोट के निशान थे।

उसने दावा किया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी रकम छीन ली। जब पुलिस ने बदमाशों की दिशा और पहचान के बारे में पूछा, तो वह घबरा गया। आसपास मौजूद लोगों ने भी किसी लूटपाट की पुष्टि नहीं की, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।

पूछताछ में खुली पोल

अक्षय को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 2.75 लाख रुपये दूध बिक्री से मिले थे। पुलिस ने दूध कलेक्शन का रजिस्टर मंगवाया और उसके सहयोगी यतेंद्र को भी बुलाया। इसी दौरान पुलिस ने जब लूट की गाड़ी को लेकर सवाल किया, तो अक्षय पहले बाइक और फिर कार बताने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच स्वीकार कर लिया।

झूठ का नतीजा

अक्षय ने कबूल किया कि उसने ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये गंवा दिए थे और घाटे की भरपाई के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस ने उसके पास से दूध कलेक्शन के 51 हजार रुपये बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...